बकरों से भरा कैंटर डिवाइडर से टकराकर पलटा, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर हुए दो भीषण हादसों ने चार परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। एटा के पशु व्यापारियों का समूह दिल्ली बकरा बेचने जा रहा था, लेकिन रास्ते में एक कैंटर डिवाइडर से टकरा गया और उसके बाद एक और कैंटर की टक्कर ने मौत का दूसरा मंजर खड़ा कर दिया।
पहली घटना सुबह 3:30 बजे थाना गभाना क्षेत्र के भुकरावली गांव के पास हुई, जब बकरों से भरा एक कैंटर तेज़ रफ्तार में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस झटके से कैंटर के ऊपर बैठे छह लोग नीचे गिर पड़े, जिसमें 65 वर्षीय हजारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके बेटे अमर सिंह (32) और साथ में मौजूद हरीशचंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में विमल, सतेंद्र और गुड्डू घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
पहले कैंटर की सूचना मिलने पर पीछे आ रहा दूसरा कैंटर रुक गया था क्योंकि उसकी सीएनजी खत्म हो गई थी। कैंटर में मौजूद लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से आगे बढ़े ताकि मौके पर पहुंच सकें, लेकिन गांव भांकरी के पास एक अन्य कैंटर ने उस ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में रूपेंद्र, निवासी मारहरा, एटा की जान चली गई। वहीं यशवीर, महाराज सिंह और दीपक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना गभाना के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि हादसे के दोनों मामलों में जांच की जा रही है। सभी मृतक और घायल एटा के मारहरा कस्बे के निवासी हैं और पशु व्यापार के लिए दिल्ली जा रहे थे।
Also Read: Jaunpur News: कूड़े के ढेर में मिला पूर्व युवा कल्याण अधिकारी का शव, हत्या की आशंका