UP में भीषण गर्मी से हाहाकार, 15 जून तक राहत की नहीं उम्मीद, 16 जून से बूंदाबांदी की संभावना

Sandesh Wahak Digital Desk:  उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। पूरब से पश्चिम तक सूरज आग बरसा रहा है और लू के थपेड़ों ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। गर्मी की यह मार बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ ज्यादा ही कहर बरपा रही है, जहां दिन तो तपिश से झुलसा रहे हैं, वहीं रातें भी राहत देने में नाकाम साबित हो रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लू और उमस से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। शनिवार को जारी चेतावनी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, और बुंदेलखंड के झांसी, जालौन जैसे कुल 19 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में दोपहर में तपती धूप के साथ तेज गर्म हवा और रात में भी सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज किए जाने की संभावना जताई गई है।

16 जून से मिल सकती है राहत

हालांकि, अच्छी खबर यह है कि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 16 जून से प्रदेश के पूरब और पश्चिम दोनों हिस्सों में प्री-मानसून की पहली बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तपती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है। वहीं, रविवार (16 जून) से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की शुरुआत हो सकती है।

बीते शुक्रवार को झांसी, बांदा, आगरा, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। तपिश के साथ चल रही गर्म और शुष्क हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। सड़कों पर सन्नाटा और बाजारों में सूनापन देखने को मिला।

इन जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं की आशंका

शनिवार को मौसम विभाग ने राज्य के 35 जिलों, खासकर पूर्वी व दक्षिणी यूपी और तराई क्षेत्र में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। हालांकि बारिश की कोई पक्की गारंटी नहीं दी गई है, लेकिन आकाशीय बिजली और तेज हवाओं से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है।

इन जिलों में गर्मी का सबसे ज्यादा असर

पश्चिमी यूपी: मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी

बुंदेलखंड क्षेत्र: झांसी, जालौन, इटावा, औरैया

तराई व पूर्वी यूपी: देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, महाराजगंज, कुशीनगर

लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, “प्रदेश में 15 जून तक हीटवेव जैसी स्थितियां बनी रहेंगी। इसके बाद 16 जून से धीरे-धीरे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। गरज-चमक और बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।”

Also Read: Siddharthnagar News: बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, दो पर FIR, 53 बकायेदारों की लाइन काटी गई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.