Layoffs News : 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है ये बड़ी कंपनी

Layoffs News : अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है, जिससे कंपनी के कुल वर्कफोर्स के करीब 4 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के नए दौर में ये छंटनी शुरू कर दी है। बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट इस साल दूसरी बार छंटनी कर रही है। ताजा छंटनी कंपनी के अलग-अलग डिपार्टमेंट, लोकेशन और लेवल पर की जा रही है।

माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने 9000 कर्मचारियों की छंटनी की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा, “हम आज के इस गतिशील बाजार में सफलता के लिए कंपनी और टीमों को बेहतर स्थिति में लाने के लिए जरूरी संगठनात्मक बदलावों को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठा रहे हैं।”

Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि ये छंटनी कंपनी के ऑपरेशन्स को बेहतर तरीके से मैनेज करने, मैनेजमेंट लेवल को कम करने और ओवरऑल एफिशिएंसी में सुधार करने की कोशिश का एक हिस्सा है। बताते चलें कि इससे पहले कंपनी ने जनवरी, मई और जून में भी करीब 6000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।

इस ताजा छंटनी को मिला दिया जाए तो साल 2025 के शुरुआती 6 महीनों में माइक्रोसॉफ्ट से नौकरी गंवाने वालों की संख्या 15,000 से ज्यादा हो जाएगी। 9000 लोगों को नौकरी से निकालने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 2,19,000 रह जाएगी।

2023 में की थी 10,000 लोगों की छंटनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सेल्स टीम पर छंटनी का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इसके अलावा, Xbox समेत अन्य टीमों के कर्मचारी भी इससे प्रभावित होंगे। बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट का जून में अपने वित्तीय वर्ष के अंत में आंतरिक पुनर्गठन करने का पुराना इतिहास रहा है।

अमेरिकी कंपनी ने साल 2023 में करीब 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। लेकिन 2025 की छंटनी 2023 में हुई छंटनी से काफी बड़ी और प्रभावशाली होने जा रही है। इस साल कंपनी पहले ही करीब 6000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है और अब 9000 कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.