सितारे ज़मीन पर को लेकर भावुक हुईं तिस्का चोपड़ा, बोलीं- ‘यह फिल्म दिल से बनी है

Sandesh Wahak Digital Desk: अभिनेत्री तिस्का चोपड़ा, जो आमिर खान की चर्चित फिल्म “तारे ज़मीन पर” का अहम हिस्सा रही थीं, हाल ही में उस फिल्म की ‘आत्मिक उत्तराधिकारी’ मानी जा रही “सितारे ज़मीन पर” को देख कर काफी भावुक हो उठीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की और इसे दिल से बनी फिल्म बताया।

तिस्का ने फिल्म की टीम के साथ एक मुस्कुराता हुआ फोटो साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, आमिर जैसा कोई नहीं। ‘सितारे ज़मीन पर’ देखने का सौभाग्य मिला, वो भी पूरी कास्ट और क्रू के साथ। इसे बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है।

आमिर की रचनात्मकता को सराहा

तिस्का ने आमिर खान की संवेदनशीलता और कलात्मक सोच की सराहना करते हुए लिखा, ‘तारे ज़मीन पर’ में उनके साथ काम करने के बाद और उनके बेहतरीन करियर को इतने सालों तक देखने के बाद, मेरा उनके लिए सम्मान और बढ़ा है। वो सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक दूरदर्शी फिल्ममेकर भी हैं।

तिस्का ने बताया कि फिल्म देखते हुए उन्हें सबसे ज्यादा इस बात ने छुआ कि यह न्यूरोडाइवर्जेंट लोगों को कैसे दिखाती है। उन्होंने लिखा, ‘सितारे ज़मीन पर’ पूरी तरह दिल से बनाई गई फिल्म है। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि यह बताती है कि हर किसी की ‘नॉर्मल’ की परिभाषा अलग होती है। यह कोई दुखभरी कहानी नहीं है, बल्कि सशक्तिकरण की कहानी है। उन्होंने यह भी सराहा कि फिल्म में न्यूरोडाइवर्जेंट किरदारों को निभाने वाले अभिनेता खुद भी न्यूरोडाइवर्जेंट हैं, और उन्हें न तो दया के भाव से दिखाया गया और न ही बनावटी तरीके से बल्कि साधारण, स्वाभाविक और खुशनुमा जीवन के रूप में पेश किया गया।

Also Read: वंदे भारत ट्रेन में सीट को लेकर हंगामा: बबीना विधायक राजीव सिंह और यात्री में तीखी झड़प, मारपीट का आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.