‘2026 में बंगाल से TMC की विदाई तय’, अमित शाह का ममता सरकार पर बड़ा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: कोलकाता में रविवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी के ‘विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा प्रहार किया। अपने भाषण की शुरुआत शाह ने कालीघाट और दक्षिणेश्वर में मां काली को नमन करते हुए की, फिर सीधे ममता सरकार पर निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा कि, “पहले कम्युनिस्टों और अब TMC ने बंगाल को अपराध, भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा का अड्डा बना दिया है। अवैध घुसपैठियों को यहाँ खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है। अब ममता दीदी का समय खत्म हो गया है। साल 2026 के विधानसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी।”
“ममता तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं”
गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा, क्या यह गलत था कि जिन्होंने धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या की, उन्हें करारा जवाब दिया गया? उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर को ममता बनर्जी का समर्थन नहीं मिला क्योंकि वह तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं।
शाह ने कहा इस बार बंगाल की महिलाएं ममता दीदी को बताएंगी कि सिंदूर का महत्व क्या होता है। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लोगों तक पहुँचाएं।
अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने राज्य की सीमाओं को घुसपैठियों के लिए खोल रखा है। जब केंद्र सरकार ने बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन मांगी, तो TMC सरकार ने वोटबैंक की राजनीति के चलते मंज़ूरी नहीं दी।
उन्होंने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरियां खुलेआम बेची जा रही हैं, और यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए। उन्होंने वादा किया कि यदि 2026 में बीजेपी की सरकार बनती है, तो उन सभी कार्यकर्ताओं को न्याय मिलेगा जिन पर ममता सरकार के दौरान अत्याचार हुआ।
“अब सिर्फ कुछ प्रतिशत वोट की दूरी है”
शाह ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40% वोट मिले थे। “हमें बस कुछ प्रतिशत और वोट जोड़ने हैं, और बंगाल में कमल खिलेगा। अंत में अमित शाह ने दो टूक कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की संस्कृति और विकास के लिए जो काम किया है, वह अभूतपूर्व है। जो हमें चुनौती देगा, उसे ‘गोला से गोली’ का जवाब भी देना आता है।
Also Read: राष्ट्रनायकों और नायिकाओं से प्रेरणा लेने वालों की राह में कोई भी ताकत बाधा नहीं बन सकती: CM योगी