ब्राजील के साथ आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को साझा करना जरूरी: थरूर

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारत का एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को ब्राजील पहुंचा। यह यात्रा भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर के तहत की जा रही है, जिसका मकसद है दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को साझा करना और वैश्विक समर्थन हासिल करना।

प्रतिनिधिमंडल इससे पहले गुयाना, पनामा और कोलंबिया की यात्रा कर चुका है और अब ब्राजील पहुंचा है। ब्रासीलिया एयरपोर्ट पर भारतीय मिशन के प्रभारी संदीप कुमार कुजूर ने उनका स्वागत किया। शशि थरूर ने कहा, ब्राजील हमारे लिए एक अहम साझेदार है। वह न केवल ब्रिक्स का हिस्सा है, बल्कि क्षेत्रीय शक्ति भी है। इसलिए आतंकवाद पर भारत का नजरिया और हमारा कड़ा रुख उनके साथ साझा करना बेहद जरूरी है।

थरूर ने आगे बताया कि यह यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है और ब्राजील में पूरे दिन बैठकों का कार्यक्रम तय है। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के लिए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि भले ही ब्राजील फिलहाल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य नहीं है, लेकिन भारत की रणनीति है कि दुनिया भर में अपने पक्ष को सही तरीके से और सीधे साझा किया जाए। हमने महसूस किया कि ब्राजील जैसे देशों को भारत की स्थिति से अच्छी तरह अवगत कराना जरूरी है, उन्होंने कहा।

इससे पहले के दौरे के अनुभवों को साझा करते हुए थरूर ने बताया कि गुयाना और पनामा में भारत के रुख को लेकर जबरदस्त समर्थन मिला और कोलंबिया में भी प्रतिनिधिमंडल सरकार को उस बयान में बदलाव के लिए मना सका जिसमें पाकिस्तान की तरफ झुकाव दिखाया गया था। थरूर ने कहा, कोलंबिया सरकार और संसद ने न केवल बयान में संशोधन किया बल्कि भारत के समर्थन में एक मजबूत संदेश भी जारी किया।

ब्राजील में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कई अहम नेताओं से होगी, जिनमें राष्ट्रपति के मुख्य सलाहकार राजदूत सेल्सो अमोरिम, विदेश मामलों की महासचिव राजदूत मारिया लौरा दा रोचा, सीनेटर नेल्सन ट्रैड, और सांसद फिलिप बरोज शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में थरूर के साथ सांसद शांभवी (लोजपा), सरफराज अहमद (झामुमो), जीएम हरीश बालयोगी (तेदेपा), शशांक मणि त्रिपाठी (भाजपा), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), भुवनेश्वर कलिता (भाजपा) और तेजस्वी सूर्या (भाजपा) भी शामिल हैं। इनके साथ भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी मौजूद हैं।

Also Read: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, लगाए गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.