टॉम क्रूज ने अवनीत कौर के साथ फिल्म करने के दिए संकेत

मुंबई: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज़ ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि अगर वो कभी बॉलीवुड स्टाइल की फिल्म बनाते हैं, तो उसमें अवनीत कौर को ज़रूर शामिल करेंगे। अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टॉम क्रूज़ भारत, इसकी संस्कृति और बॉलीवुड फिल्मों के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते नज़र आ रहे हैं।
क्रूज़ ने वीडियो में कहा, मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं। जब आप लोगों को अभिनय करते देखते हैं, अचानक नाच-गाने में ढल जाते हैं- यह वाकई में शानदार है। मुझे म्यूज़िकल्स बहुत पसंद हैं और भारतीय संस्कृति के इस पक्ष को भी अपनाना चाहता हूं। ऐसी फिल्म बनाना मेरी लिस्ट में है।
इस पर अवनीत ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि और मुझे इसका हिस्सा बनना बहुत अच्छा लगेगा। जिस पर क्रूज़ ने मुस्कुराते हुए थंब्स-अप दिया और बोले,“हाँ, बहुत अच्छा होगा। ये अद्भुत रहेगा।” बातचीत के दौरान टॉम क्रूज़ ने यह भी बताया कि उन्हें भारतीय खाना और स्नैक्स बेहद पसंद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय खाना बहुत पसंद है। यह स्वादिष्ट होता है। इस मुलाकात से पहले अवनीत ने एक और पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह और टॉम क्रूज़ एक-दूसरे को ‘नमस्ते’ करते नज़र आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- “नमस्ते मेरे और मिस्टर क्रूज़ की तरफ से पूरे भारत को। दोबारा मिलकर अच्छा लगा @tomcruise @missionimpossible।”
Also Read: कान्स डेब्यू पर बोलीं पारुल गुलाटी, रेड कार्पेट लुक में झलकनी चाहिए थी मेरी पहचान