कान्स डेब्यू पर बोलीं पारुल गुलाटी, रेड कार्पेट लुक में झलकनी चाहिए थी मेरी पहचान

मुंबई: अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया और मशहूर निर्देशक एरी ऐस्टर की फिल्म एडिंगटन के वर्ल्ड प्रीमियर में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह चाहती थीं कि उनका रेड कार्पेट लुक उनकी पहचान और जोखिम उठाने के जज़्बे को दर्शाए। यह फिल्म इस साल के कान्स फेस्टिवल की सबसे चर्चित प्रस्तुतियों में से एक रही है, जिसमें दुनिया भर के चर्चित कलाकार जोआक्विन फीनिक्स, एम्मा स्टोन और पेड्रो पास्कल जैसे दिग्गज शामिल हैं।
पारुल ने इस अनुभव को लेकर कहा, “कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होना मेरे लिए सिर्फ एक कलाकार के तौर पर नहीं, बल्कि एक सिनेमा प्रेमी के रूप में भी एक सपना रहा है। एडिंगटन के प्रीमियर पर रेड कार्पेट पर चलना मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था।” उन्होंने आगे कहा, “एरी ऐस्टर की फिल्मों ने हमेशा मुझे प्रभावित किया है। और जब एक ही मंच पर जोआक्विन फीनिक्स, एम्मा स्टोन और पेड्रो पास्कल जैसे कलाकार हों, जिनकी कला से मैं सालों से प्रेरित रही हूं तो यह मेरे लिए एक संपूर्ण क्षण था।” पारुल के लिए यह अनुभव केवल एक उपलब्धि नहीं था, बल्कि इससे कहीं बढ़कर था।
उन्होंने कहा कि यह अनुभव मुझे याद दिलाता है कि हम कहानियां क्यों कहते हैं, क्यों देखते हैं, और क्यों सिनेमा हमारे लिए मायने रखता है। मेरा रेड कार्पेट लुक भी अपनी अलग पहचान और साहसिक सोच को को दर्शाता है। सबसे खास बात यह रही कि पारुल ने जो पोशाक पहनी, वह पूरी तरह मानव बालों से बनी थी। इस अनूठे फैशन स्टेटमेंट को लेकर पारुल ने कहा, “यह सिर्फ फैशन की सीमाओं को लांघने का प्रयास नहीं था, बल्कि मेरे सफर, हर उस महिला को सलाम था जिसने अपनी असलियत को अपनाया है। ये पोशाक हमारे ‘रूट्स’, हमारी जड़ों का प्रतीक थी, जो हमारी सबसे बड़ी ताकत बन सकती हैं।”
कान्स जैसे प्रतिष्ठित मंच पर अपनी रचनात्मक और उद्यमी पहचान को दर्शाने का यह मौका पारुल के लिए अविस्मरणीय रहा। इस खास लुक को पारुल ने खुद कांसेप्ट किया था और मशहूर स्टाइलिस्ट मोहित राय और डिज़ाइनर ऋद्धि बंसल ने इसे आकार दिया। इस ड्रेस को तैयार करने में एक महीने से अधिक का समय लगा और 12 कुशल कारीगरों की मेहनत और बारीक दस्तकारी की गई थी।
Also Read: अभिनेता विजय राज को यौन उत्पीड़न केस में मिली क्लीनचिट, कोर्ट ने सभी आरोप किए खारिज