देश में दो हिंदुस्तान बना दिए गए हैं, एक अमीरों का, दूसरा गरीबों का: राहुल गांधी

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार चुनाव के प्रचार अभियान ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया, जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने औरंगाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखे प्रहार किए और कहा कि मोदी सरकार ने देश की लगभग सभी सरकारी कंपनियां बेच दी हैं। उनके मुताबिक, सब कुछ अडाणी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों को दे दिया गया है।

देश में दो हिंदुस्तान

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार के युवाओं की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, आप कितनी भी पढ़ाई कर लो, लेकिन परीक्षा से दो दिन पहले पेपर लीक हो जाता है। ऐसा बिहार हमें नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में दो हिंदुस्तान बना दिए गए हैं, एक अरबपतियों और सूट-बूट वालों का, और दूसरा गरीबों, किसानों व मजदूरों का।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे प्रहार करते हुए राहुल ने कहा, मोदी जी अरबपतियों की शादियों में जाते हैं, उनके साथ नाचते-गाते हैं। आपने कभी उन्हें किसी किसान से गले मिलते देखा है? किसी मजदूर का हाथ पकड़ते देखा है?

संविधान नहीं बचा तो सिर्फ मोदी-अडाणी-अंबानी बचेंगे

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संविधान नहीं बचा, तो देश में सिर्फ मोदी, अडाणी और अंबानी बचेंगे, बाकी सबका हक छिन जाएगा। उन्होंने सरकार की बीमा योजनाओं पर भी सवाल उठाए और कहा कि अब यह किसानों से पैसे लेकर प्राइवेट कंपनियों को देने का नया तरीका बन चुकी हैं।

प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत तंज कसते हुए राहुल ने कहा, मोदी जानता है कि छठ में नहाने के लिए अपने लिए अलग से साफ पानी मंगवाया और आम बिहारी को यमुना के सड़े पानी में स्नान करना पड़ा। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उनका लक्ष्य बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। हम चाहते हैं कि बैंक के दरवाजे युवाओं के लिए खुलें, न कि सिर्फ अडाणी-अंबानी के लिए।

INDIA गठबंधन की सरकार में क्या होगा नया ?

राहुल गांधी ने जनता से वादा किया कि अगर बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनी, तो राज्य में नालंदा यूनिवर्सिटी जैसी नई विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटीज स्थापित की जाएंगी, जहां विदेशी छात्र भी पढ़ने आएंगे। उन्होंने कहा, नोटबंदी और गलत जीएसटी ने बिहार के युवाओं से रोजगार छीन लिया। आज हालत यह है कि लोग नौकरी की बजाय रील बना रहे हैं।

राहुल ने बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा, बिहार में मोदी जी ने किसानों से जमीन छीनकर अडाणी को दे दी। अमित शाह कहते हैं कि बिहार में उद्योग लगाने की जमीन नहीं है, लेकिन अडाणी के लिए हमेशा जमीन मिल जाती है।

 

Also Read: दोस्ती से इनकार पर मनचले ने सरेराह छात्रा को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.