Varanasi News: काशी में देव दीपावली की गूंज, घाटों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
Sandesh Wahak Digital Desk: विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली पर्व को लेकर काशी में तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। गंगा घाटों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं।
अनुमान है कि इस बार देव दीपावली पर 20 लाख से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक काशी पहुंचेंगे।
घाटों पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, ड्रोन से होगी निगरानी
गंगा घाटों को जोन और सेक्टर में बांट दिया गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जा सके। घाटों पर तीन शिफ्टों में सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी निजी व्यक्ति घाटों पर ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पांच लाख फूलों से सजेगा दशाश्वमेध घाट
गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में दशाश्वमेध घाट को करीब पांच लाख फूलों से सजाया जा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में लाइटिंग और रंगीन सजावट का कार्य भी अंतिम चरण में है।
देश-विदेश से काशी पहुंचेंगे श्रद्धालु
देव दीपावली पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु काशी आते हैं। इस बार बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से लेकर विदेशों से भी पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
प्रशासन ने गंगा के बढ़े जलस्तर को देखते हुए घाटों पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग और सुरक्षा रेखा खींची है ताकि कोई भी दुर्घटना न हो सके।
शिवहरी मीना, अतिरिक्त आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने कहा — “देव दीपावली पर सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर घाट पर निगरानी की व्यवस्था की गई है।”

