Unnao News: ‘सीएचसी माखी को 24 घंटे चालू करो, वरना होगा आंदोलन’, ग्रामीणों की प्रशासन को चेतावनी

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के उन्नाव के माखी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) माखी को 24 घंटे चालू रखने की मांग की।

‘माखी श्रीराम संस्था’ के संस्थापक अजित सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि माखी सीएचसी शाम 4 बजे ही बंद हो जाता है, जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना में घायल लोगों और गंभीर मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है, जो कि सरासर अन्याय है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब सरकार ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे चलाने का निर्देश दिया है, तब भी माखी में इसका पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यह केंद्र पूरे समय चालू रहेगा, तो आसपास के कई गाँवों को इसका फायदा मिलेगा और कई जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त डॉक्टर, नर्स और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सीएचसी माखी को 24 घंटे संचालित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे और स्टाफ और संसाधनों को बढ़ाने पर काम चल रहा है।

रिपोर्ट: मो. आतिफ (अनम)

 

Also Read: Unnao News: बशीरतगंज में गंगा एक्सप्रेसवे पर बवाल, साक्षी महाराज ने दी आंदोलन की चेतावनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.