UP News: नक्सली हमले में कुशीनगर के वीर सपूत सत्यवान सिंह शहीद, गांव में शोक की लहर

Sandesh Wahak Digital Desk: झारखंड में हुए एक नक्सली हमले में सीआरपीएफ उप निरीक्षक सत्यवान सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए।

UP News

वे कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर सोहरौना के निवासी थे। जैसे ही शहादत की खबर गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को जब उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया और ग्रामीणों की आंखें नम हो उठीं।

राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

शहीद सत्यवान सिंह को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। विधायक हाटा मोहन वर्मा तथा जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वैभव मिश्रा, उपजिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, तहसीलदार नरेंद्र राम, थानाध्यक्ष हाटा, एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सलामी देकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

देश हमेशा रहेगा ऋणी: एडीएम

इस अवसर पर ADM वैभव मिश्रा ने कहा, “देश शहीद सत्यवान सिंह के सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा। उनका यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।” उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

गांव में शोक, पर गर्व भी

शहीद की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। पूरा गांव देशभक्ति के नारों से गूंज उठा—“सत्यवान सिंह अमर रहें!”—के उद्घोष के साथ लोगों ने अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

रिपोर्ट: राघवेंद्र मल्ल

Also Read: Basti: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की हुई दर्दनाक मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.