Most Sixes In Powerplay: पावरप्ले में वैभव सूर्यवंशी का कहर, चौंकाने वाली है टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

Most Sixes In Powerplay: आईपीएल 2025 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लगाए हैं.

दरअसल, इस फेहरिस्त में यशस्वी जायसवाल के अलावा मिचेल मार्श, अजिंक्य रहाणे, प्रभसिमरन सिंह और वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है.
जायसवाल ने पावरप्ले में 208 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 22 छक्के जड़े हैं. जायसवाल ने इस सीजन में कुल 28 छक्के लगाए हैं. 14 मैचों में जायसवाल ने 43 की औसत और लगभग 160 के स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं.

इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मार्श ने पावरप्ले में 160 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 18 छक्के जड़े हैं. वहीं, मार्श ने इस सीजन में 11 मैचों में कुल 24 छक्के लगाए हैं.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. रहाणे ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 15 छक्के जड़े हैं.

जबकि पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. प्रभसिमरन ने पावरप्ले में 168 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 14 छक्के जड़ दिए हैं.

इसके अलावा 14 साल के राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस साल आईपीएल में छा गए हैं. उन्होंने इस सीजन में पावरप्ले में 70 गेंदें खेली. इस दौरान उन्होंने 14 छक्के जड़े हैं.