Varanasi News: मामूली कहासुनी बनी जानलेवा, चाकू लगने से युवक की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: वाराणसी जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के सारंग तालाब, पहाड़िया इलाके में तीन दिन पहले किराए के कमरे की सफाई को लेकर हुए विवाद में घायल युवक सुनील विश्वकर्मा (28) की रविवार सुबह बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सफाई को लेकर हुआ था विवाद

घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पूजा से पहले कमरे की सफाई को लेकर दो किरायेदारों — सुनील विश्वकर्मा और दिलीप गुप्ता — के बीच कहासुनी हो गई थी।

बात बढ़ने पर दिलीप गुप्ता ने गुस्से में आकर धारदार चाकू से सुनील के पेट में वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।

इलाज के दौरान रविवार को तोड़ा दम

घायल सुनील को आनन-फानन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। तीन दिन इलाज चलने के बाद रविवार सुबह सुनील ने दम तोड़ दिया।

आरोपी कैंसर पीड़ित, खुद भी अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दिलीप गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया जा रहा है कि दिलीप कैंसर से पीड़ित है और वर्तमान में मेरिडियन अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया पुलिस टीम के साथ बीएचयू पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- एम.एम. पाठक

Also Read: Siddharthnagar News: फरार दो सिपाही 11 दिन बाद मनाली से गिरफ्तार, एसपी ने घोषित किया था 25- 25 हजार रुपये का इनाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.