Varanasi News: भाजपा नेता के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक में डूबा गांव
Sandesh Wahak Digital Desk: वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता रमेश पटेल के पिता शिव शंकर पटेल उर्फ शंकर की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
इस दुःखद घटना के बाद गुरुवार को शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का उनके आवास पर तांता लगा रहा।
गौरतलब है कि 5 सितंबर को एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान सोमवार रात उनकी मृत्यु हो गई।
गुरुवार को शोक व्यक्त करने वालों में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, जिला प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय, जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल पटेल, पिंडरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता रविशंकर सिंह, सेवापुरी विधायक नीलू पटेल की पुत्री अदिति सिंह पटेल प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
सभी ने लखमीपुर पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।
इस दौरान तहसील बार अध्यक्ष सुधीर सिंह, प्रधान दिलीप सिंह, मनीष पाठक, अजय उदल, धर्मेंद्र सिंह देव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मदन मुरारी पाठक
Also Read: Lucknow News: KGMU की लेडी नर्सिंग ऑफिसर से ठगी: जज बनकर उड़ा दिए 59.50 लाख

