राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण: प्रो. वसीम अली

Sandesh Wahak Digital Desk: मुकुन्द स्वरूप शिक्षा समिति एवं श्री स्वामी दयाल भटनागर शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कानून के शिक्षक और चीफ प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली एवं समिति के प्रबंधक नितिन भटनागर द्वारा सयुंक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान समिति द्वारा संचालित पाँच स्कूल व कॉलेज के छात्र/छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये,जिसने सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. वसीम अली ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के वाहक नहीं होते, बल्कि वे समाज और राष्ट्र के भविष्य के निर्माता होते हैं। उन्होंने वर्तमान शिक्षा प्रणाली में शिक्षकों की भूमिका की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें ऐसे समर्पित शिक्षकों की आवश्यकता है, जो विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम ही नहीं, बल्कि जीवन के मूल्यों से भी परिचित करायें। वहीं समिति के प्रबंधक नितिन भटनागर ने कहा कि शिक्षक के बिना उज्ज्वल भविष्य की कामना नहीं की जा सकती है। इसलिए हम सभी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक हैं।

इस कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ-साथ मुकुन्द स्वरूप शिक्षा समिति के पदाधिकारियों एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने प्रोफेसर वसीम अली के शिक्षा एवं कानून के क्षेत्र में किये गये विशेष कार्यों हेतु बीआर अम्बेडकर पुरस्कार-2025 प्रदान किया, जिसमें एक शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धदेव बाबू ने तथा संचालन डॉ फ़ारूक़ एवं अनुपम शर्मा ने सयुंक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रो. स्वप्ना उप्रेती, राम मोहन वशिष्ठ, डॉ. दीप्ति भदौरिया, डॉ. केके शर्मा, नीलम द्विवेदी, ऐज़ाज़ुदीन, राजेंद्र शर्मा, उमेश सक्सेना, भूमेश्वर दत्त शर्मा, राजीव द्विवेदी, मौ. रिजवान, अतुल कुमार गौतम, इशरत, प्रो. विनोद कुमार यादव, प्रो. ग़ज़नफर उल्लाह, मयंक सक्सेना, अंजली सिंह, डॉ. गीता शेखावत, डॉ. श्वेता शर्मा, फरज़ाना, निधि सारस्वत सहित समस्त कॉलेजों का स्टाफ मौजूद रहा।

Also Read: Varanasi News: भाजपा नेता के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक में डूबा गांव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.