Varanasi News: किड्ज़ी सारनाथ के बच्चों ने दिया ‘ग्रीन दिवाली’ का संदेश, निकाली जनजागरूकता रैली-किया वृक्षारोपण

Sandesh Wahak Digital Desk: दीपावली के पावन अवसर पर किड्ज़ी सारनाथ के नन्हे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक अनोखी पहल की।

विद्यालय द्वारा आयोजित “किड्ज़ी ग्रीन दिवाली – Say No to Crackers” कार्यक्रम के तहत बच्चों ने सारनाथ क्षेत्र में जनजागरूकता रैली निकाली और वृक्षारोपण कर समाज को इको-फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश दिया।

रैली में बच्चों ने हाथों में पोस्टर और स्लोगन लेकर “पटाखे नहीं, पेड़ लगाएं”, “हरियाली फैलाएं, प्रदूषण मिटाएं” जैसे नारों से लोगों को प्रेरित किया। बच्चों का उत्साह और जोश सभी के लिए प्रेरणादायक था।

इस अवसर पर किड्ज़ी सारनाथ की प्रिंसिपल सुश्री सिद्धा पांडेय और डायरेक्टर श्री आशीष मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा, “त्योहारों का असली अर्थ आनंद, प्रकाश और स्नेह बाँटना है, न कि प्रदूषण फैलाना। हमारे बच्चे आज समाज को सच्चे अर्थों में दिवाली का संदेश दे रहे हैं।”

विद्यालय की पूरी टीम ने भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। बच्चों द्वारा दिया गया यह सामाजिक संदेश निश्चित रूप से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और हरित भारत की दिशा में प्रेरित करेगा।

किड्ज़ी सारनाथ की यह पहल ‘ग्रीन दिवाली’ की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।

रिपोर्ट- संतोष पांडेय

Also Read: Bareilly News: कागजों में तीन बार मरा अच्छन खां, तीन विधवाएं लेती रहीं पेंशन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.