IPL 2026: RCB की बिक्री की तैयारी तेज, अडानी ग्रुप को इस बिजनेसमैन से मिल रही सीधी टक्कर
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे लोकप्रिय टीमों में शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम जल्द ही नए मालिक के हाथों बिक सकती है।
फ्रेंचाइजी की मौजूदा पैरेंट कंपनी Diageo PLC ने RCB को बेचने की तैयारी कर ली है और सामने आ रही रिपोर्टों के अनुसार, टीम खरीदने की दौड़ में कई बड़े बिजनेस ग्रुप उतर आए हैं।

छह बड़े खरीदार दौड़ में
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक RCB के लिए अब तक छह दावेदार सामने आए हैं। इनमें सबसे बड़ी टक्कर JSW ग्रुप के मालिक पार्थ जिंदल और देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के बीच देखी जा रही है।
-
JSW ग्रुप पहले से ही IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक हैं।
-
वहीं अडानी ग्रुप महिला प्रीमियर लीग (WPL) की टीम गुजरात जायंट्स का मालिक है और अब IPL में भी एंट्री की तैयारी में है।
अगर JSW ग्रुप RCB खरीदता है, तो IPL के नियमों के मुताबिक एक मालिक दो टीमों में हिस्सेदारी नहीं रख सकता।
ऐसे में या तो JSW को दिल्ली कैपिटल्स से बाहर होना होगा, या फिर DC के लिए नया मालिक ढूंढा जा सकता है।
अदार पूनावाला भी रेस में
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला RCB खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं।
हालांकि, अब मुकाबला अडानी और जिंदल ग्रुप के बीच ज्यादा कड़ा माना जा रहा है।
कितने में बिकेगी RCB?
रिपोर्ट्स के मुताबिक Diageo कंपनी ने RCB का वैल्यूएशन करीब ₹17,859 करोड़ लगाया है। यह आंकड़ा IPL इतिहास की सबसे बड़ी बिक्री में से एक हो सकता है।
हालांकि, संभावित खरीदार इस राशि को लेकर बातचीत कर रहे हैं और अंतिम डील इससे कम या ज्यादा पर भी तय हो सकती है।
RCB क्यों है इतनी खास?
-
भले ही टीम आज तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत सकी हो, लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।
-
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली IPL टीमों में RCB नंबर-1 है।
-
विराट कोहली की मौजूदगी भी RCB को बिजनेस वैल्यू के मामले में मजबूत बनाती है।

