‘मैं श्रीकृष्ण को महिलाओं के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में जेल भेजता’, AU के प्रोफेसर का विवादित बयान

Vikram Harijan Controversial Statement: यूपी के प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (AU) के असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम हरिजन (Vikram Harijan) ने भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण को लेकर विवादित बयान दिया है. इसको लेकर उन्होंने बाकायदा ट्वीट भी किया है. विक्रम हरिजन की पोस्ट के बाद विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उन्होंने विक्रम हरिजन के खिलाफ कर्नलगंज थाने में लिखित तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

विक्रम हरिजन का ट्वीट (Vikram Harijan Controversial Statement)

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि ‘यदि आज प्रभु श्रीराम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको मैं आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेजता और यदि आज कृष्णा होते तो महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस के लिए उनको भी मैं जेल में भेजता???’

 

Vikram Harijan Controversial Statement
Vikram Harijan Controversial Statement

 

इस पोस्ट को लेकर प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने कहा कि मैंने कोई गलत पोस्ट नहीं किया. मैं किसी से माफी भी नहीं मांगूंगा. मैं एक मध्यकालीन इतिहास का टीचर हूं. मैं एक किताब पढ़ रहा था. उसमें कुछ चीजों को हमने पढ़ा. इसके बाद हमारे मन में जो बात आई, उसे हमने पोस्ट कर दिया. अब लोग मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. मां-बहन की गालियां दे रहे हैं. मुझे जान का खतरा है. इसलिए मैं प्रयागराज छोड़कर दूसरे शहर चला आया हूं.

 

Vikram Harijan
Vikram Harijan

 

इसके अलावा, एक न्यूज चैनल से बातचीत में विक्रम ने कहा कि मैं गोरखपुर का रहने वाला हूं. बचपन में हम लोगों को यादव बिरादरी के लोगों ने बहुत परेशान किया. हमें उनके हैंडपंप पर पानी नहीं पीने दिया जाता था. मेरे पिता गोरखपुर छोड़कर पश्चिम बंगाल चले गए. वहां कुछ दिन बम बनाने का काम किया. इसके बाद कोयले की खदान में मजदूर की नौकरी मिल गई. इस समाज में हम बहुत सताए गए हैं, तो आखिर हम क्या बोलें? मुझे जान का खतरा है, इसलिए उच्चाधिकारियों से सुरक्षा की मांग करूंगा.’

चैनल में एक और विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि बचपन में हमें पता नहीं था कि सब्जी क्या होती है? हम सूअर खाकर बड़े हुए. हमारा घर यादव बहुल एरिया में है. यादवों ने हमारी बहन-बेटियों के साथ रेप किया और उल्टे हमसे ही माफी मंगवाते थे. इस समाज से मुझे बहुत नफरत है.

 

Also Read: UP: इलेक्ट्रिक बस खरीदने पर 20 लाख की मिलेगी छूट, सीएम योगी का ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.