विनेश फोगाट ने 4 करोड़ कैश प्राइज पर रखा हाथ, ठुकराई नौकरी, हरियाणा सरकार ने दी थी चॉइस

Vinesh Phogat 4 Crore Prize Money: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के समय सुर्खियों में आईं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Vinesh Phogat

दरअसल, ओलंपिक्स से डिसक्वालीफिकेशन विवाद के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास का निर्णय लेकर सबको चौंका दिया था. उसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश कर जुलाना सीट पर जीत हासिल की थी.

वहीं, हाल ही में हरियाणा सरकार ने उनके सामने तीन विकल्प रखे थे. अब अपडेट सामने आया है कि विनेश ने एक विकल्प का चयन कर लिया है.

आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने 4 करोड़ रुपये कैश अवॉर्ड के विकल्प का चयन किया है. इस संबंध में हरियाणा सरकार में खेल विभाग को पत्र भेज दिया गया है, जिसके बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जुलाना सीट से विधायक विनेश फोगाट ने पिछले महीने बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाया था. विनेश का कहना था कि सरकार ने उन्हें ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान की घोषणा तो कर दी. लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें सम्मानित नहीं किया गया है.

सीएम नायब सिंह सैनी ने दिए थे तीन विकल्प

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट की मांग पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जवाब में कहा था कि विनेश अब कांग्रेस की विधायक हैं. फिर भी उन्हें सरकारी नौकरी, एक प्लॉट या फिर 4 करोड़ रुपये के कैश प्राइज का विकल्प दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इसके जवाब में विनेश ने चार करोड़ के कैश प्राइज पर सहमति जताई है.

विनेश फोगाट ने अपने फैसले को लेकर खेल विभाग को पत्र भेज दिया है. चूंकि विनेश अब विधायक हैं. इसलिए उन्होंने सरकारी नौकरी का विकल्प नहीं चुना. आपको बता दें कि विनेश फोगाट को तय सीमा से 100 ग्राम वजन अधिक रहने के कारण ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था.

Also Read: IPL 2025: नया कीर्तिमान… RCB ने एक ही सीजन में CSK, KKR और MI को घर में घुसकर रौंदा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.