अपूर्वा मखीजा का भावुक खुलासा, बोलीं- ‘मुझे माफ कर दो’, डिलीट किए सभी पोस्ट!

Sandesh Wahak Digital Desk: कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े विवाद के बाद उन्होंने अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए थे। अब उन्होंने यूट्यूब पर एक भावुक वीडियो साझा कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वीडियो में अपूर्वा ने अपने साथ हुई घटनाओं, धमकियों, सोशल मीडिया ट्रोलिंग और काले जादू के दावों को लेकर कई खुलासे किए हैं।
अपूर्वा ने किया खुलासा
अपूर्वा ने बताया कि उन्हें ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की पेशकश समय रैना के जरिए हुई थी। शूटिंग के लिए उन्होंने अपनी पारिवारिक यात्रा तक रद्द कर दी थी। लेकिन शूटिंग के दिन वह ग्रीन रूम में टूट गईं और रोने लगीं। उन्हें लगा कि वह इस शो का हिस्सा बनने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं।
अपने वीडियो में उन्होंने फूट-फूटकर रोते हुए माफी भी मांगी और कहा, “मैं लोगों को हंसाने और मनोरंजन देने के लिए कंटेंट बनाती हूं। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहती हूं। मैंने अपना सबक सीख लिया है और आगे बेहतर करने की कोशिश करूंगी।”
जान से मारने की मिली धमकियां
उन्होंने ये भी बताया कि विवाद के बाद उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिलीं। कई अनजान लोग उनका घर तक खोजने आ गए। पैपराजी द्वारा की गई बदसलूकी का भी उन्होंने जिक्र किया। अपूर्वा ने कहा, “मैं इतना रोई हूं उस दिन… पापराजी ने मुझे कार में बैठने तक नहीं दिया और मेरे दोस्त का पीछा किया।”
अपूर्वा ने ये भी दावा किया कि उन पर काला जादू किया गया था। एक टैरो कार्ड रीडर ने बताया कि अब वह खत्म हो गया है और उन्हें सलाह दी गई कि कुछ समय के लिए विदेश चली जाएं।
बता दे, वीडियो के अंत में उन्होंने अपने पिता का जिक्र करते हुए बताया कि जब सबकुछ बिखर रहा था, तब उनके पापा ने उन्हें मैसेज किया, “चाहे जो हो, मैं तुम्हारे साथ हूं।” यह भावुक पल अपूर्वा के लिए सबसे बड़ा सहारा बना।