इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा का 18वां इंस्टॉलेशन, महिला शक्ति का दिखा संगठित रूप

Sandesh Wahak Digital Desk: इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा ने शनिवार को अपना 18वां इंस्टॉलेशन समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर स्थित एक होटल में किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव शिखा भार्गव और विशिष्ट अतिथि मधु भार्गव ने शिरकत की।
समारोह में क्लब की पूर्व अध्यक्ष अनुभा गुलाटी ने औपचारिक रूप से नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपर्णा भार्गव को कॉलर पहनाकर उनका स्वागत किया और नई टीम को जिम्मेदारी सौंपी।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी:
- अध्यक्ष: अपर्णा भार्गव
- उपाध्यक्ष: प्रिया जालान
- सचिव: श्वेता भार्गव
- कोषाध्यक्ष: दीपिका दुआ
- आईएसओ (इंटरनेशनल सर्विस ऑर्गनाइज़र): राखी भार्गव
- एडिटर: नम्रता भार्गव
इस मौके पर क्लब द्वारा बीते वर्ष किए गए समाजसेवी प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी साझा की गई। इनमें प्रमुख रूप से:
- NGO कपिल रीमिक्स को ₹5,000 की सहयोग राशि
- हर्षित एनजीओ को ₹5,000 का सहयोग
- डफ एंड डम स्कूल को म्यूजिक सिस्टम प्रदान किया गया
- डफ संस्था को बेकरी आइटम और
- ज़रूरतमंद बालिकाओं को दो साइकिलें भेंट की गईं
कार्यक्रम का संचालन प्रियंका भार्गव ने किया और अंत में सभी सदस्यों ने मिलकर राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया। इस अवसर पर क्लब के कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे और सभी ने आने वाले वर्ष के लिए नए प्रोजेक्ट्स और समाज सेवा के संकल्पों के प्रति उत्साह जाहिर किया।
Also Read: Moradabad: रेलवे विभाग में करोड़ों के घोटाले की जांच तेज, CBI ने चंदौसी ऑफिस में मारा छापा