अयोध्या में 65 बस चालक भर्ती, प्रशिक्षण के लिए कानपुर भेजे जाएंगे

अयोध्या: परिवहन निगम अयोध्या डिपो में चालकों की कमी से अब बसे निरस्त नहीं करनी पड़ेंगी, क्योंकि अयोध्या डिपो में चालकों की कमी को पूरा करने के लिए संविदा पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। अभी तक 65 चालकों की भर्ती हो चुकी है। चालकों को द्वितीय टेस्ट (प्रशिक्षण) के लिए कानपुर भेजने की तैयारी है, हालांकि अभी संविदा चालकों की भर्ती कैम्प जारी रहेगी।

परिवहन निगम में चालकों की कमी से बसों को निरस्त करना पड़ता था और रोडवेज को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ती थी। चालकों की कमी को पूरा करने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश पर जिले में ब्लाकवार प्रत्येक बुधवार को कैम्प लगाकर भर्ती कर रही है। बुधवार को मसौधा ब्लाक पर भर्ती कैम्प आयोजित किया गया। कुल 23 अभ्यर्थियों ने चालक पर भर्ती के लिए आवेदन किया। इसमें दो की लंबाई कम, एक के जन्मतिथि प्रमाणपत्र और आधार कार्ड में मिस मैच एवं दो अधिक आयु तथा तीन पंजीकृत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसलिए कुल 15 अभ्यर्थियों का संविदा चालक पद पर चयन हो सका। अब चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए कानपुर भेजा जाएगा।

संविदा चालकों के भर्ती के लिए कैम्प में एआरएम आदित्य प्रकाश, स्टेशन इंचार्ज वीके मिश्र, कार्यालय सहायक राम प्रकाश व जूनियर फोरमैन मनोज वर्मा शामिल रहे। भर्ती कैम्प पूर्वान्ह 11 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया गया। एआरएम ने बताया कि चालक भर्ती के लिए आगामी चार जून को मिल्कीपुर ब्लाक पर कैम्प आयोजित किया जाएगा।

Also Read: राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिया बड़ा संदेश, पीओके के लोगों को बताया भाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.