आज गाजियाबाद के बाद हापुड़ दौरे पर सीएम योगी, गढ़ में कार्तिक मेले की तैयारियों का लेंगे जायजा
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद और हापुड़ के दौरे पर रहेंगे। गाजियाबाद में अस्पताल के उद्घाटन के बाद वह हापुड़ स्थित ऐतिहासिक गढ़ गंगा तट पर लगने वाले कार्तिक मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे।
गाजियाबाद और हापुड़ का दौरा कार्यक्रम
गाजियाबाद (11:30 बजे): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला कार्यक्रम गाजियाबाद में एक अस्पताल का उद्घाटन करना है।
हापुड़ (संभावित 1:00 बजे): गाजियाबाद का कार्यक्रम समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री के हापुड़ जिले के गढ़ में लगने वाले कार्तिक मेला स्थल पर पहुँचने की संभावना है।
हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, सूत्रों के अनुसार, वह मेला स्थल पर पहुँचकर तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे और क्षेत्र का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही देर शाम से ही गंगा मेला स्थल पर हेलीपैड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
अधिकारियों ने कसी कमर
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक पांडेय, एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर समेत कई आला अधिकारी गंगा मेले में जुट गए हैं।
डीएम अभिषेक पांडेय ने रात में ही मेले की समीक्षा बैठक बुलाई और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, हालांकि उनके आधिकारिक मिनट-टू-मिनट प्लान का इंतजार है।
Also Read: लखनऊ: बीकेटी में संविदा कर्मी की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस की तीन टीमें

