फिर फाइनल में हारी श्रेयस अय्यर की टीम, ट्रॉफी जीतने का सपना रह गया अधूरा

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही मुंबई फाल्कंस को एक और खिताबी हार का सामना करना पड़ा है।

Shreyas Iyer

टी20 मुंबई लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में मराठा रॉयल्स ने रोमांचक मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह अय्यर की टीम के लिए 10 दिनों में दूसरी बड़ी फाइनल हार है।

मुंबई फाल्कंस ने दिया था 158 रन का लक्ष्य

मैच की शुरुआत में मराठा रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई फाल्कंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बनाए। टीम के लिए मयूरेश टंडेल ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि हर्ष अघव ने 28 गेंदों में नाबाद 45 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला इस अहम मुकाबले में खामोश रहा और वे सिर्फ 12 रन (17 गेंद) बनाकर पवेलियन लौट गए।

मराठा रॉयल्स की धमाकेदार वापसी, 4 गेंद रहते जीता मुकाबला

Shreyas Iyer

158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मराठा रॉयल्स की शुरुआत संतुलित रही। टीम के लिए चिन्मय सुतार ने 49 गेंदों में 53 रन की मैच विनिंग पारी खेली।

हालांकि, वे टीम को फिनिशिंग लाइन तक नहीं पहुंचा सके। इसके बाद अवैस खान नौशाद ने 38 रनों की उपयोगी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

मराठा रॉयल्स ने 4 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और टी20 मुंबई लीग 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया।

10 दिन में दूसरी खिताबी हार, फिर चूके श्रेयस अय्यर

यह हार श्रेयस अय्यर के लिए व्यक्तिगत रूप से भी बेहद निराशाजनक रही। 10 दिन पहले 3 जून को वे आईपीएल 2025 के फाइनल में भी अपनी टीम पंजाब किंग्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 6 रन से हार गए थे।

उस मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम ने पंजाब किंग्स का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था।

अब, मुंबई टी20 लीग का फाइनल भी गंवाने के बाद, अय्यर को लगातार दो टूर्नामेंट में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा है।

Also Read: WTC Final 2025: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, टूटा मोहम्मद शमी का ICC रिकॉर्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.