अमेठी दौरे पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बागी विधायकों पर भी कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अमेठी के एक दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा और सपा के बागी विधायकों पर तीखे हमले किए। सड़क किनारे नारियल पानी पीते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को बढ़ावा देना ही ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का रास्ता है।
भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि “भाजपाई एजेंट निवेशकों से पहले ही एडवांस में कमीशन मांग रहे हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों के तबादले के बाद टेंडर रद्द किए जा रहे हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
बिना नाम लिए सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह और महराजी प्रजापति पर भी अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने लिखा अमेठी के जिन लोगों ने पाला बदला है, वे तीन कारणों से अब कभी नहीं जीत पाएंगे पहला, एहसान फरामोशी, दूसरा, दगाबाजी और तीसरा, उस दल में जाना जो खुद अपने लोगों का नहीं होता। उन्होंने ऐसे दलबदलुओं की राजनीतिक संभावनाओं पर फुल स्टॉप लग जाने की बात कही।
‘भाजपा अमेठी में गुमशुदा हो गई है’
अमेठी में भाजपा की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा, “भाजपा अमेठी में गुमशुदा हो गई है।” उनका फल की दुकान पर खरबूजे का वजन जांचने और नारियल पानी पीने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दूसरी ओर, सपा से बगावत कर भाजपा का समर्थन करने वाले विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भी तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “जहां राम और राष्ट्र का मामला आएगा, मैं हमेशा बागी रहूंगा।” उन्होंने रामचरितमानस, जलवा पूजन और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों के विरोध में खड़े रहने की बात कही। साथ ही पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा, “जब 11 थानों में झगड़ा हो और राष्ट्रीय अध्यक्ष फोन तक न कर पाए, तो व्यक्ति को अपने दायित्वों पर विचार करना चाहिए।”
Also Read: UP News: चीखती रही पत्नी, हैवानियत करता रहा पति, छत से लटकाने का वीडियो वायरल