UP News: चीखती रही पत्नी, हैवानियत करता रहा पति, छत से लटकाने का वीडियो वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के आंवला कोतवाली क्षेत्र के लठैता मोहल्ले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोप है कि उसने न केवल अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे घर की छत से उल्टा भी लटका दिया। इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

पीड़ित महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के रहने वाले रघुनाथ सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने लगभग 12 साल पहले अपनी बहन डोली का विवाह आंवला के लठैता मोहल्ला निवासी नितिन सिंह के साथ किया था। रघुनाथ का आरोप है कि नितिन शराब का आदी है और अक्सर नशे की हालत में घर आकर डोली के साथ मारपीट करता था। मायके वालों ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी आदतों में कोई सुधार नहीं आया।

पीड़िता को आई गंभीर चोटें

शिकायत में रघुनाथ ने बताया कि 13 मई की रात करीब 10 बजे नितिन ने डोली को बुरी तरह से पीटा और उसके बाद उसे घर की छत से उल्टा लटका दिया। आरोप है कि इसके बाद उसने जान से मारने की नीयत से डोली को नीचे गिरा दिया। हालांकि, चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने समय रहते डोली को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना में डोली को गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित महिला के भाई रघुनाथ सिंह ने आरोपी पति नितिन कुमार, अमित कुमार और दो अन्य महिलाओं के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में आंवला कोतवाली के इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। आरोपी नितिन फिलहाल घर से फरार बताया जा रहा है।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सड़क पर खड़े लोगों द्वारा महिला को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से आमजन में इस क्रूरता के प्रति गहरा आक्रोश है और लोग आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

Also Read: Bahraich: नवागत SDM अखिलेश सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार, बोले- फरियादियों को मिलेगा त्वरित न्याय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.