Alia Bhatt: आलिया भट्ट अपने दम पर दी ब्लॉकबस्टर हिट्स, अब बनीं कपूर खानदान की रईस बहू

Alia Bhatt: बॉलीवुड में स्टारकिड्स को लेकर अक्सर विवाद और मीम्स बनते रहते हैं। कई स्टारकिड्स ने भले ही बड़े बैनर और नाम के सहारे इंडस्ट्री में एंट्री ली हो, लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहे। मगर एक ऐसी स्टारकिड भी है जिसने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में ना सिर्फ पहचान बनाई, बल्कि अपने अभिनय से एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर हिट दी। हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट की, जो आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं।

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया की फोटोज शेयर

हाल ही में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें आलिया परेश रावल के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर आलिया की उस दौर की है जब उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘संघर्ष’ (1999) में प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था। तभी से उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ था।

आलिया ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से किया था डेब्यू

आलिया ने 19 साल की उम्र में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने 16 किलो वजन कम किया था। अपनी डेब्यू फिल्म के बाद आलिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘डियर जिंदगी’, ‘गली बॉय’, ‘राज़ी’, ‘डार्लिंग्स’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

कपूर खानदान की बहू हैं आलिया

आज आलिया ना सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि कपूर खानदान की बहू भी हैं। उन्होंने अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की और अब वे इंडस्ट्री के सबसे रॉयल परिवार की सदस्य हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ है, जिसमें वे रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। आलिया ने यह साबित कर दिया है कि सिर्फ नाम से नहीं, बल्कि टैलेंट और मेहनत से भी बॉलीवुड में राज किया जा सकता है।

Also Read: 11 साल बाद मीरा जैस्मिन की दमदार वापसी, नयनतारा संग फिल्म ‘टेस्ट’ में दिखा दमदार अंदाज़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.