ईरान पर संभावित इज़राइली हमले को लेकर अमेरिका सतर्क, उठा रहा है ये कदम

Sandesh Wahak Digital Desk: ईरान के परमाणु ठिकानों पर संभावित इज़राइली हमले की आशंका के बीच अमेरिका ने उच्च स्तर की सतर्कता अपना ली है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य पूर्व में सुरक्षा हालात बिगड़ने की आशंका के चलते अमेरिका कई एहतियाती कदम उठा रहा है।

अमेरिका को एकतरफा इज़राइली कार्रवाई का डर

Washington Post की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन को इस बात की चिंता है कि अगर अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते पर बातचीत असफल हो जाती है, तो इज़राइल वॉशिंगटन की अनुमति के बिना ही सैन्य कार्रवाई कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका अपने कुछ सैनिकों और राजनयिकों को ईरान समेत मध्य पूर्व के संवेदनशील इलाकों से हटा रहा है। ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि वहां रहना फिलहाल खतरनाक हो सकता है, हमने उन्हें निकालने का आदेश दिया है।

राजनयिक मिशनों को खाली करने के निर्देश

इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने इराक में तैनात कुछ राजनयिकों को स्वेच्छा से लौटने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा, पेंटागन ने अमेरिकी सैनिकों के परिवारों को भी क्षेत्रीय सैन्य ठिकानों से वापस लौटने की छूट दे दी है। ईरान के साथ परमाणु समझौते की संभावनाएं लगातार धूमिल होती जा रही हैं। ट्रंप ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए फिर दोहराया, हम ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति नहीं देंगे।

इज़राइल की तैयारी और अमेरिका की चिंता

पिछले महीने Axios ने रिपोर्ट किया था कि इज़राइल ईरान पर अचानक हमला करने की तैयारी कर रहा है, यदि अमेरिका और ईरान की वार्ता विफल होती है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को भी चिंता है कि तेल अवीव वॉशिंगटन को बताए बिना कोई कार्रवाई कर सकता है। इस बीच ईरान ने अमेरिका और इज़राइल दोनों को स्पष्ट चेतावनी दी है। बुधवार को ईरानी रक्षा मंत्री अज़ीज़ नासिरज़ादेह ने कहा कि अगर हम पर हमला होता है, तो हम मध्य पूर्व में मौजूद अमेरिकी ठिकानों पर पलटवार करेंगे।

Also Read: लखनऊ में योगी सरकार ने 166 टॉपर्स को किया सम्मानित, बांटे एक-एक लाख रुपये और टैबलेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.