साकिब नाचन के ठिकानों पर ATS की छापेमारी, आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता की जांच तेज

Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र एटीएस ने सोमवार को ठाणे जिले के पडघा इलाके में आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए साकिब नाचन के ठिकानों पर छापेमारी की। एटीएस की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई है। साकिब नाचन पहले भी आतंकवाद के मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़ा रहा है। वह 2002-2003 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, विले पार्ले और मुलुंड में हुए बम धमाकों में शामिल था, जिनमें कई लोगों की जान गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, 2017 में सजा पूरी करने के बाद से ही साकिब दोबारा कट्टरपंथी गतिविधियों में सक्रिय हो गया था। अगस्त 2023 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे पुणे में आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया था। एनआईए का आरोप है कि साकिब आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल था।
एजेंसी की जांच में यह भी सामने आया कि साकिब नाचन ने अपने साथियों के साथ मिलकर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने, उसका प्रशिक्षण देने और परीक्षण करने का काम किया था। ये सभी गतिविधियां पुणे के कोंढवा इलाके में एक किराए के घर से संचालित की जा रही थीं, जहां एक वर्कशॉप भी आयोजित की गई थी और एक नियंत्रित विस्फोट कर परीक्षण भी किया गया था। इस पूरे मामले में साकिब नाचन की गिरफ्तारी एनआईए की ओर से की गई छठी गिरफ्तारी थी। अब एटीएस की यह ताजा छापेमारी इस केस से जुड़े और भी पहलुओं को उजागर करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
Also Read: अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस में दोषी ज्ञानशेखरन को 30 साल की सजा