Chitrakoot Accident: पिकअप और डीसीएम की भीषण टक्कर में पांच की मौत, मची चीख पुकार

Sandesh Wahak Digital Desk: चित्रकूट जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां हाईवे पर पिकअप और डीसीएम वाहन की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में भारी लापरवाही देखने को मिली।
घटना की सूचना मिलते ही करीब 15 मिनट बाद एक एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और उसके बाद 30 मिनट बीतने पर दो और एंबुलेंस आईं। घायलों को रामनगर सीएचसी ले जाया गया, लेकिन वहां नाममात्र की चिकित्सा सुविधा मिलने के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। हालत यह रही कि घायलों को जिला अस्पताल तक पहुंचाने में तीन एंबुलेंस लगाई गईं, जबकि प्रयागराज भेजने के लिए परिजनों को और इंतज़ार करना पड़ा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने खुद पहल करते हुए तीन बोलेरो गाड़ियों की व्यवस्था कर घायलों को प्रयागराज भेजवाया।
हादसे के बाद मची चीख पुकार
हादसे के करीब 20 मिनट बाद रैपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, और 40 मिनट बीतने के बाद एसपी भी पहुंचे। लगभग एक घंटे बाद विधायक स्थल पर आए। इस दौरान पुलिसकर्मी और ग्रामीण मिलकर घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाते रहे।
जब एसपी सीएचसी पहुंचे, तब जाकर अस्पताल स्टाफ सक्रिय हुआ और इलाज की प्रक्रिया तेज़ की गई। मगर अस्पताल की हालत दयनीय थी—बेड गंदे थे और केवल दो कर्मचारी मौजूद थे। हादसे की सूचना मिलने के लगभग 20 मिनट बाद दो डॉक्टर अस्पताल परिसर से आए और तब जाकर घायलों का इलाज शुरू हो पाया।
हादसे में मौके पर ही राम साहू और दुर्गा गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें जब सड़क से उठाया गया, तब वे दर्द से कराह रहे थे और पानी मांग रहे थे। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय दोपहर करीब 12 बजे इलाके में सन्नाटा था। तभी भखरवार मोड़ पर तेज़ टक्कर की आवाज़ से इलाका गूंज उठा। आस-पास के ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ और तड़पते घायलों का दृश्य देखकर सिहर उठे।
Also Read: ‘बरसाती मेंढकों से नहीं होगा बहुजन समाज का भला’, मायावती का चंद्रशेखर आजाद पर करारा पलटवार