दिलबर आर्या ने पूनम ढिल्लों के साथ साझा किया अपना अनुभव, बोलीं उन्होंने हमेशा बराबरी का सम्मान दिया

मुंबई: अभिनेत्री दिलबर आर्या ने आगामी पंजाबी फिल्म ‘मधाणियाँ’ की शूटिंग के दौरान दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लो के साथ अपने अनुभव को साझा किया है। दिलबर ने बताया कि कैसे पूनम ढिल्लो ने कभी भी उन्हें जूनियर कलाकार जैसा महसूस नहीं होने दिया और हमेशा बराबरी का व्यवहार किया।
दिलबर आर्या ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मुझे पूनम मैम जैसी दिग्गज अभिनेत्री के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म में मैं ‘जैज़’ का किरदार निभा रही हूं और पूनम मैम मेरी नानी की भूमिका में हैं। हमारी बॉन्डिंग फिल्म में एक प्यारी नानी-पोती की है। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, तो मैं बस देखती ही रह गई- वो इतनी खूबसूरत हैं कि लगता है उम्र उनके लिए उल्टी चल रही है। उनकी शख्सियत में एक खास तरह की ग्रेस और स्क्रीन प्रेज़ेंस है।
उन्होंने आगे कहा, मैं इस मौके के लिए दिल से आभारी हूं। पूनम मैम उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से हैं, जो जानती हैं कि उन्हें क्या और कैसे पेश करना है। लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा छू गई, वो था उनका बर्ताव, वो जमीन से जुड़ी हुई हैं। सेट पर उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं उनसे छोटी या नई हूं। वो समय निकाल कर सुझाव देती थीं, गाइड करती थीं और जब मैं अच्छा करती थी, तो उसकी सराहना भी करती थीं। एक बड़े कलाकार से ऐसा व्यवहार मिलना बहुत प्रेरणादायक होता है।
फिल्म ‘मधाणियाँ’ का निर्देशन नव बाजवा ने किया है और इसमें नीरू बाजवा, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल और देव खरौद जैसे जाने-माने कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह पारिवारिक ड्रामा पंजाब की संस्कृति की पृष्ठभूमि में आधारित है और रिश्तों की गहराई को दर्शाएगा। ‘मधाणियाँ’ 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Also Read: त्रिदेव फेम सोनम ने साझा की बचपन की यादें, शेयर किया आईडी कार्ड