Chandauli News: BJP नेता के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Chandauli News: चंदौली जिले के सहदुल्लापुर गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रदीप मौर्या के भाई संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और गांव में दहशत का माहौल है।

आपसी विवाद में उतारा मौत के घाट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव का ही रहने वाला जय प्रकाश किसी बात को लेकर संतोष मौर्या से बहस कर रहा था। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन जय प्रकाश गुस्से से आगबबूला हो गया। कुछ देर बाद वह अपने घर से असलहा लेकर लौटा और दुकान पर बैठे संतोष पर बिल्कुल करीब से गोली चला दी। गोली सीधे उनके सीने में जा लगी।

अस्पताल ले जाते ही मृत घोषित

गंभीर रूप से घायल संतोष को आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जय प्रकाश मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। इस सनसनीखेज हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।

Also Read: यूपी में ‘कच्चे आम’ पर सियासत, केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर ली चुटकी, बोले- ‘2012 में नेताजी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.