नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को अमेरिका में किया गया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिकी प्राधिकारियों ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को 4 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई भारत सरकार की ओर से जारी प्रत्यर्पण वारंट के आधार पर की गई है। भारतीय एजेंसियों ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने निहाल के खिलाफ चल रही जांच के बाद यह वारंट जारी किया था।
क्या है मामला
नीरव मोदी और उनके परिवार पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं, जिसमें हजारों करोड़ रुपये का धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। निहाल मोदी पर भी इस मामले में गंभीर आरोप लगे हैं। भारत सरकार ने उन्हें देश वापस लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत अमेरिका में उनकी गिरफ्तारी हुई है।
आगे की कार्रवाई
अब निहाल मोदी के प्रत्यर्पण (Extradition) की प्रक्रिया शुरू होगी। भारतीय एजेंसियों का कहना है कि वे जल्द से जल्द उन्हें भारत लाकर कोर्ट के सामने पेश करना चाहती हैं। यह मामला एक बार फिर नीरव मोदी और उनके सहयोगियों पर चल रही कार्रवाई को लेकर चर्चा में आ गया है।
Also Read: Chandauli News: BJP नेता के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार