Bypolls 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, शेड्यूल जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत निर्वाचन आयोग ने देश के चार राज्यों में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन सीटों पर 19 जून 2025 को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 जून को की जाएगी।

इन उपचुनावों की आवश्यकता विधायकों के इस्तीफे या निधन के कारण पड़ी है। जिन राज्यों में ये उपचुनाव होंगे, उनमें गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

किस सीट पर क्यों हो रहा है उपचुनाव?

  • गुजरात की कडी सीट पर विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के कारण और विसावदर सीट पर विधायक भूपेंद्रभाई भयानी के इस्तीफे के चलते उपचुनाव हो रहा है।
  • केरल की नीलांबुर सीट पर विधायक पी. वी. अनवर के इस्तीफे के बाद चुनाव कराए जा रहे हैं।
  • पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण उपचुनाव की घोषणा की गई है।
  • पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद खाली हुई है, जहां उपचुनाव होना तय है।

गुजरात कांग्रेस का अलग रुख

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने पहले ही साफ कर दिया है कि पार्टी राज्य की दोनों सीटों विसावदर और कडी पर बिना INDIA गठबंधन के सहयोग के, अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। गोहिल ने कहा, “गुजरात के लोगों ने कभी भी तीसरे मोर्चे को प्राथमिकता नहीं दी है। यहां मुकाबला सीधा कांग्रेस और भाजपा के बीच है।”

पंजाब में सीधा मुकाबला

पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को उम्मीदवार घोषित किया है। उनकी उम्मीदवारी को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वीकृति दी है। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने इसी सीट से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसकी घोषणा पार्टी ने 26 फरवरी को की थी।

Also Read: यातायात नियम तोड़ने वालों को मौके पर ही भरना होगा जुर्माना, POS मशीन से होगी ऑनलाइन वसूली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.