शिक्षा के ज़रिए सामाजिक परिवर्तन की रखे नींव : हरिशंकर

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले में विद्या भारती का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास इस दिशा में पहला कदम है। यही भाव लेकर शिक्षकों को कार्य करना चाहिए। यह विचार विद्या भारती ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री हरिशंकर ने सरस्वती विद्या मंदिर, अलीगंज में आयोजित एक सत्र के दौरान व्यक्त किए।
यह सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर नवीन प्रधानाचार्यों, प्रथम सहयोगी आचार्यों और कार्यालय प्रमुखों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें 12 जिलों से 94 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। सत्र के दौरान प्रतिभागियों को शिक्षा, अनुशासन, प्रशासनिक कौशल और विद्या भारती के मूल्यों से अवगत कराया जा रहा है।
प्रदेश निरीक्षक देवेंद्र कुमार यादव, संभाग निरीक्षक रमाकांत, प्रधानाचार्य सोमपाल सिंह चक्रवर्ती, नंदलाल गंगवार, रामकृष्ण गुप्ता और राम गोपाल गुप्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों को शिक्षण की बारीकियों और जिम्मेदारियों के बारे में मार्गदर्शन दिया। शिविर में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को आत्मसात करते हुए समाज निर्माण की दिशा में शिक्षक की भूमिका को केंद्र में रखा गया।
Also Read: Bypolls 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, शेड्यूल जारी