Constable Saurabh Murder Case: पुलिस की कार्रवाई पर भड़के चंद्रशेखर ने की सीबीआई जांच की मांग

Constable Saurabh Murder Case: कांस्टेबल सौरभ की हत्या के बाद नाहल गांव में लगातार पुलिस दबिश से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। शुक्रवार को नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गांव पहुंचे और उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। गांव में मौजूद लोगों से बातचीत के दौरान सांसद ने साफ कहा कि अगर पूरे गांव को ही अपराधी मान लिया गया है तो सबको जेल भेज दो, लेकिन निर्दोषों को डराना-धमकाना बंद करो।

सीबीआई जांच की उठाई मांग

मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तुरंत सार्वजनिक की जानी चाहिए ताकि सच सबके सामने आ सके। उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदा कार्रवाई से पूरे गांव में डर और बेचैनी का माहौल है।

क्या हुआ था 25 मई की रात

25 मई की रात नोएडा पुलिस एक आरोपी कादिर को पकड़ने के लिए मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव पहुंची थी। लेकिन पुलिस की दबिश के दौरान हालात बेकाबू हो गए। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस टीम पर अचानक पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। इस हमले में कांस्टेबल सौरभ के सिर में गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य कांस्टेबल सोनित भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद से नोएडा और गाजियाबाद पुलिस मिलकर सख्त कार्रवाई कर रही है। अब तक 10 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें मुख्य आरोपी का चचेरा भाई भी शामिल है। बाकी आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। पुलिस की लगातार दबिशों और गिरफ्तारी के माहौल में गांव के लोग डरे हुए हैं। चंद्रशेखर ने साफ कहा कि निर्दोष लोगों को इस तरह परेशान करना इंसाफ नहीं है। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गांव में न्याय और पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की जाए, ताकि बेगुनाह लोग डर में न जिएं।

Also Read: Air India Plane Crash: मलबे से बरामद हुआ DVR, हादसे की गुत्थी सुलझने की उम्मीद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.