Air India Plane Crash: मलबे से बरामद हुआ DVR, हादसे की गुत्थी सुलझने की उम्मीद

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में अब एक अहम मोड़ आ गया है। गुजरात एटीएस को मलबे के बीच से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) मिला है, जिसे हादसे की गुत्थी सुलझाने वाला अहम सुराग माना जा रहा है।
क्या है DVR की अहमियत
एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, DVR उस बिल्डिंग का है जिस पर विमान गिरा था। माना जा रहा है कि इसमें हादसे के ठीक पहले और बाद की फुटेज कैद हो सकती हैं जैसे कि विमान के झुकने, गिरने, आग लगने या आवाजाही के दृश्य। ये सब मिलकर हादसे के कारणों की कड़ी जोड़ सकते हैं।
DVR को अब फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजा जाएगा। विशेषज्ञ इसकी गहन तकनीकी जांच करेंगे ताकि देखा जा सके कि क्या इसमें कोई फुटेज सुरक्षित है। यदि ऐसा हुआ, तो यह हादसे से जुड़ी कई बातों पर रोशनी डाल सकता है जैसे पायलटों की प्रतिक्रिया, इंजन की हालत और विमान की दिशा।
ब्लैक बॉक्स भी जल्द मिलेगा
अधिकारियों ने यह भी कहा कि विमान का ब्लैक बॉक्स जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा, जिससे पायलट-कॉकपिट की बातचीत और तकनीकी डाटा की पुष्टि हो सकेगी। DVR और ब्लैक बॉक्स मिलकर इस दुखद घटना की सच्चाई सामने लाने में मददगार साबित हो सकते हैं।