पीएम मोदी ने विजय रूपाणी के परिवार से की मुलाकात, साझा की भावुक यादें

Sandesh Wahak Digital Desk: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन से प्रदेश ही नहीं, देश की राजनीति को भी गहरा आघात पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए शुक्रवार को उनके परिवार से मुलाकात की और भावुक क्षणों को साझा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावनात्मक पोस्ट में रूपाणी जी के साथ बिताए वर्षों को याद किया। उन्होंने लिखा, मैं और विजयभाई ने बतौर मुख्यमंत्री गुजरात के विकास के लिए मिलकर काम किया। उन्होंने ‘ईज ऑफ लिविंग’ जैसी योजनाओं से लोगों की जिंदगी आसान बनाने का काम किया। उनके साथ की गई चर्चाएं और मुलाकातें हमेशा याद रहेंगी। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, यह कल्पना से परे है कि विजयभाई अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें दशकों से जानता हूं। हमने कई मुश्किल दौर साथ में देखे और हर बार उन्होंने विनम्रता और समर्पण के साथ काम किया।
राजनीतिक सफर में कई अहम पड़ाव
विजय रूपाणी का राजनीतिक जीवन बेहद विविध रहा। उन्होंने राजकोट नगर निगम से शुरुआत की, फिर राज्यसभा सांसद, गुजरात भाजपा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री और आखिरकार गुजरात के मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया। पीएम मोदी ने उनके बहुआयामी योगदान की सराहना करते हुए लिखा, उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उन्होंने उसमें खुद को साबित किया। उन्होंने पार्टी की विचारधारा के प्रति निष्ठा और संगठन के प्रति समर्पण को हमेशा प्राथमिकता दी।
Also Read: Air India Plane Crash: मलबे से बरामद हुआ DVR, हादसे की गुत्थी सुलझने की उम्मीद