चीन ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, बांग्लादेश में न डेंटिंग करें और न ही शादी

ढाका/बीजिंग: बांग्लादेश में स्थित चीनी दूतावास ने हाल ही में अपने नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें सीमा-पार अवैध विवाहों और ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म्स से सावधान रहने को कहा गया है। यह चेतावनी बढ़ते रोमांस और विवाह घोटालों, तथा महिलाओं की तस्करी के मामलों को देखते हुए दी गई है।

चीनी दूतावास ने स्पष्ट किया है कि कई चीनी नागरिक छोटे वीडियो ऐप्स और वाणिज्यिक मैचमेकिंग एजेंसियों के ज़रिए विदेशी जीवनसाथी की तलाश में धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। खासकर बांग्लादेश की महिलाओं से विवाह के नाम पर जुड़े मामलों में शोषण और अवैध गतिविधियों की आशंका जताई गई है।

क्यों जारी हुई एडवाइजरी

चीन लंबे समय से लैंगिक असंतुलन और घटती विवाह दर जैसी सामाजिक चुनौतियों से जूझ रहा है। एक अनुमान के मुताबिक चीन में करीब 3 करोड़ पुरुष ऐसे हैं जिन्हें जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा। इन्हें अक्सर बचे हुए पुरुष कहा जाता है। इस असंतुलन के चलते विदेशी दुल्हनों की मांग में इजाफा हुआ है, और इसी का फायदा उठाते हुए आपराधिक गिरोह बांग्लादेश, म्यांमार और कंबोडिया जैसे देशों से महिलाओं की तस्करी कर चीन लाने लगे हैं।

विदेशी पत्नी खरीदने की प्रवृत्ति पर सख्त रोक

दूतावास ने कहा कि कई शादियां जबरदस्ती, धोखे या अवैध तरीकों से की जा रही हैं, जो न केवल नैतिक रूप से गलत हैं, बल्कि चीनी कानून के तहत अपराध भी हैं। चीन में सीमा-पार विवाह एजेंसियों या व्यक्तिगत रूप से ऐसे सौदे करने पर कड़ी पाबंदी है। दूतावास ने चीनियों से अपील की है कि वे न तो विदेशी पत्नी खरीदने की सोच रखें, और न ही किसी भी अनधिकृत या संदिग्ध माध्यम से शादी करें। साथ ही, बांग्लादेश में विवाह से पहले पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। यह एडवाइजरी ग्लोबल टाइम्स और डेली स्टार जैसे विश्वसनीय स्रोतों की रिपोर्टों के बाद सामने आई है, जिनमें बांग्लादेशी महिलाओं को शादी के बहाने चीन में ले जाकर बेचने के गंभीर मामलों को उजागर किया गया था।

Also Read: अमेरिका में ताबड़तोड़ गोलीबारी, साउथ कैरोलिना में 11 लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.