यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, 1000 की आबादी पर एक ग्राम पंचायत का होगा गठन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत कम आबादी वाले गांवों को पड़ोसी ग्राम पंचायतों में शामिल किया जाएगा। साथ ही, अब 1000 की आबादी पर एक ग्राम पंचायत बनाई जाएगी।

मुख्य बदलाव

कम आबादी वाले गांवों का विलय: जिन गांवों की जनसंख्या कम है, उन्हें पास की बड़ी ग्राम पंचायतों में मिला दिया जाएगा।

नया मानदंड: अब प्रति 1000 नागरिकों पर एक ग्राम पंचायत का गठन होगा।

समिति का गठन: जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समितियां बनाई जाएंगी, जो ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को अंजाम देंगी।

आरक्षण निर्धारण: आंशिक पुनर्गठन के बाद ही चुनावी आरक्षण (SC/ST/OBC) तय किया जाएगा।

शहरीकृत क्षेत्रों का विशेष ध्यान: कई गांव अब शहरी क्षेत्रों में शामिल हो चुके हैं, ऐसे में उन्हें अलग से चिन्हित किया जाएगा।

क्या होगा फायदा

इस व्यवस्था से प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी और संसाधनों का बेहतर आवंटन संभव हो सकेगा। साथ ही, छोटे गांवों को बड़ी पंचायतों के साथ जोड़ने से विकास कार्यों को गति मिलेगी। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया, इस पुनर्गठन का मकसद ग्रामीण प्रशासन को और अधिक कारगर बनाना है। जल्द ही जिला स्तर पर बैठकें कर नई व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Also Read: यातायात नियम तोड़ने वालों को मौके पर ही भरना होगा जुर्माना, POS मशीन से होगी ऑनलाइन वसूली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.