भूकंप के झटकों से फिर दहला जापान, लोगों को याद आई 2011 की प्रलय

Sandesh Wahak Digital Desk: साल 2011 में विनाशकारी सुनामी का संकट झेल चुके जापान में एक बार फिर शनिवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। होन्शू द्वीप के पूर्वी तट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई है, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 50 किलोमीटर की गहराई में था और यह समुद्र के भीतर उत्पन्न हुआ।

फुकुशिमा और मियागी में ज्यादा महसूस हुए झटके

भूकंप के सबसे ज्यादा तेज झटके फुकुशिमा, मियागी और इवाते प्रांतों में महसूस किए गए। ये झटके कई सेकंड तक महसूस किए गए, जिसके कारण डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए लोगों को 2011 में आई प्रलय और उसके बाद हुई तबाही की याद आ गई।

हालांकि राहत की बात यह रही कि मौसम विभाग ने भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है, और अभी तक जानमाल के बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

क्यों आता है जापान में बार-बार भूकंप

जापान पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो दुनिया में सबसे अधिक भूकंपीय गतिविधियों वाला क्षेत्र है। इस वजह से यहां टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधि लगातार होती रहती है, और यही कारण है कि जापान से अक्सर भूकंप की खबरें आती रहती हैं।

2011 की प्रलय: जापान में अब तक का सबसे विनाशकारी भूकंप 11 मार्च 2011 को आया था, जिसकी तीव्रता 9.0-9.1 मापी गई थी। उस भूकंप के बाद समुद्र में 40 मीटर से भी ऊंची सुनामी उठी थी।

Also Read: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 82 प्रोन्नत इंस्पेक्टर बने डिप्टी SP, मिली नई तैनाती, देखें सूची

Get real time updates directly on you device, subscribe now.