PM Awas पाने को भटक रहे पात्र, छप्पर-खपरैल में रहने को हैं मजबूर

सरकार ने इसी उम्मीद के साथ पीएम आवास योजना (PM Awas) शुरू की थी कि जरुरतमंदों और पात्र व्यक्ति के रहने के लिए पक्का आशियाना हो।

Sandesh Wahak Digital Desk: सरकार ने इसी उम्मीद के साथ पीएम आवास योजना (PM Awas) शुरू की थी कि जरुरतमंदों और पात्र व्यक्ति के रहने के लिए पक्का आशियाना हो। जरुरतमंद और पात्र भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें रहने के लिए सिर पर पक्की छत कब तक मिलेगी, लेकिन सच तो यह है कि आज भी जरुरतमंद और पात्र योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की बल्दीराय तहसील क्षेत्र के दरियापुर ग्राम पंचायत में जरूरतमंद और पात्र को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जरुरतमंद और पात्र छप्पर और खपरैल में रहने के लिए मजबूर हैं। आज भी इनको योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ रहा है। वहीं ग्राम प्रधान और जिम्मेदारों की मिली भगत से आज भी ये आवास से वंचित हैं तो वहीं धन्ना सेठ और रसूखदार जमकर मजे लूट रहे हैं।
बता दें कि बल्दीराय ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरियापुर के गांव सफलेपुर में नंदकुमार, पार्वती, सुभद्रा और ऐसे कई परिवार है जो पात्र होते हुए भी अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं पा सके है। यह गरीब परिवार गर्मी, ठंड और बारिश के दिनों में झोपड़ी में जिंदगी गुजार रहे हैं।

PM Awas Yojana पंजीकरण के लिए पात्रता

  • आवेदक का आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के लिए निर्धारित आय सीमा के अंतर्गत होना चाहिए।
  • आवेदक ने पहले से किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
  • यदि आवेदक ने पहले से कोई पूर्व बनाया हुआ घर नहीं है, तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.