शोपियां के केल्लर में मुठभेड़, सेना ने तीन आतंकी को किया ढेर, कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर इलाके के वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार को भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब इलाके में तलाशी अभियान (CASO) के दौरान घेराबंदी के बीच अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि कई आतंकियों के अब भी इलाके में छिपे होने की आशंका है।

इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कड़ी कर दी गई है ताकि आतंकियों के फरार होने की कोई संभावना न बचे।

हालिया आतंकी घटनाओं से सतर्क हुई सेना

इस मुठभेड़ से कुछ दिन पहले ही अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से पूरी घाटी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सोमवार शाम को पाकिस्तान से आए एक ड्रोन के देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है।

भारतीय सेना ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंक के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी। सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका निशाना केवल आतंकवाद है और आतंकियों का सफाया ही उद्देश्य है।

सेना और अन्य सुरक्षाबलों की ओर से पिछले कई दिनों से घाटी में आतंकियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शोपियां के केल्लर में आज की यह मुठभेड़ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सेना का कहना है कि जैसे ही आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ पाया, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Also Read: Panjab News: अमृतसर में जहरीली शराब का कहर, 15 लोगों की मौत, कई गंभीर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.