मशहूर रैपर वेदान और मलयालम फिल्म डायरेक्टर्स गांजे के साथ गिरफ्तार, केस दर्ज की तैयारी

Sandesh Wahak Digital Desk: केरल के सांस्कृतिक और फिल्म जगत को उस समय बड़ा झटका लगा जब एक के बाद एक कई नामचीन हस्तियों के खिलाफ ड्रग्स से जुड़ी कार्रवाई सामने आई। केरल पुलिस की एक्साइज विभाग की टीम ने रविवार रात को कोच्चि के एक फ्लैट में छापा मारकर मशहूर रैपर वेदान उर्फ हिरनदास मुरली को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।
गांजा और 1.5 लाख रुपये नकद हुए बरामद
पुलिस ने रैपर वेदान के फ्लैट से करीब 6 ग्राम हाइब्रिड गांजा और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। घटना के समय फ्लैट में वेदान के साथ उसके आठ दोस्त मौजूद थे। प्रारंभिक पूछताछ में वेदान ने गांजा रखने और सेवन करने की बात स्वीकार की है। पुलिस को यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर करनी पड़ी और अब इस पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है।
इसी तरह, मलयालम फिल्म जगत की दो बड़ी हस्तियों—डायरेक्टर खालिद रहमान और अशरफ हमजा को भी गांजे के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ उनके दोस्त शालिफ मोहम्मद भी हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस का दावा है कि इन सभी ने हाइब्रिड गांजे का सेवन किया था।
खालिद रहमान फिल्म ‘अलप्पुझा जिमखाना’ के लिए हैं मशहूर
खालिद रहमान को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अलप्पुझा जिमखाना’ के लिए जाना जाता है, जबकि अशरफ हमजा की ‘थमाशा’ और ‘सुलेखा मंजिल’ जैसी फिल्मों को सराहना मिली है।
बता दे, इन गिरफ्तारियों के बाद फिल्म जगत में हलचल मच गई है। फेडरेशन ऑफ फिल्म एम्प्लॉइज (FEFKA) ने खालिद रहमान और अशरफ हमजा को निलंबित कर दिया है। पुलिस अब एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत इन सभी पर मामला दर्ज करने की तैयारी में है। मामले से जुड़े सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।