टाइट जींस पहनने वाली लड़कियों में होती है इस बीमारी का खतरा, जानें कारण और बचाव के उपाय

Sandesh Wahak Digital Desk: आज के फैशन ट्रेंड में टाइट फिटिंग जींस का बोलबाला है। कॉलेज से लेकर कैफे तक और मेट्रो से लेकर मॉल तक हर जगह लड़कियों को स्किन-टाइट जींस में देखा जा सकता है। यह ट्रेंड भले ही देखने में स्टाइलिश लगे, लेकिन इससे जुड़ी कुछ ऐसी स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। खासकर युवतियों को इससे सतर्क रहने की ज़रूरत है।

टाइट जींस पहनना हो सकता है नुकसानदायक

टाइट जींस सिर्फ असहजता या फैशन स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि ये शरीर के खास हिस्सों में हवा के संचार को रोकती है। जब कोई कपड़ा बहुत ज्यादा चिपक कर पहना जाए और त्वचा को सांस लेने का मौका न मिले, तो वहां पसीना और नमी जमा होने लगती है। यही नमी बैक्टीरिया और फंगस के लिए आदर्श माहौल बन जाती है, जिससे लड़कियों में योनि संक्रमण (Vaginal Infection) का खतरा काफी बढ़ जाता है।

क्या हैं इसके लक्षण

लगातार खुजली और जलन

असामान्य डिसचार्ज

दुर्गंध आना

कभी-कभी दर्द और सूजन

अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो यह संक्रमण गंभीर रूप ले सकता है और डॉक्टर की दवा या एंटीबायोटिक्स लेनी पड़ सकती हैं।

टाइट जींस से होने वाली अन्य समस्याएं

त्वचा पर रैशेज और एलर्जी – कपड़ा लगातार त्वचा से रगड़ खाता है

ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट – खासकर जांघों और कमर में झनझनाहट

पेल्विक एरिया में दबाव – जिससे दर्द और असहजता

पाचन तंत्र पर असर – गैस, अपच, और पेट फूलना

क्यों बनती है टाइट जींस संक्रमण का कारण

-पसीना जल्दी सूख नहीं पाता

-नमी लंबे समय तक बनी रहती है

-सिंथेटिक फैब्रिक में बैक्टीरिया पनपने का खतरा अधिक

-स्किन को ब्रीद करने का मौका नहीं मिलता

कैसे करें बचाव

-टाइट जींस की जगह हल्के और ढीले कपड़े पहनें

-गर्मियों में टाइट कपड़े पहनने से बचें

-अगर पसीना ज्यादा आता है, तो दिन में एक बार कपड़े जरूर बदलें

-सूती और साफ अंडरगारमेंट्स का इस्तेमाल करें

-स्किन को खुला छोड़ने का भी समय दें

Also Read: Health tips: गर्मी में रातभर चलाते हैं एसी, तो सोने से पहले जरूर करें ये आसान काम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.