‘राघवेंद्र को न्याय दो’, अयोध्या के पीड़ित परिवार ने अखिलेश यादव से लगाई मदद की गुहार

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या से एक पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ पहुंचा। परिवार का आरोप है कि राघवेंद्र यादव की हत्या के एक माह बाद भी उन्हें न तो इंसाफ मिला और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। पीड़ितों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से इस मामले में मदद की मांग की है।

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार

परिवार ने बताया कि हत्या के इस मामले में स्थानीय प्रशासन और एक भाजपा नेता पर गंभीर आरोप हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर, अब तक किसी तरह की ठोस जांच भी शुरू नहीं हुई है। परिवार के अनुसार, वे पिछले एक महीने से प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन न्याय की कोई किरण नजर नहीं आई।

परिवार का कहना है कि उन्होंने सरकारी जनता दरबारों में भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। आज जब कोई रास्ता नहीं बचा, तो वे समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। तख्तियों पर लिखा था राघवेंद्र को न्याय दो।

अखिलेश यादव से की हस्तक्षेप की मांग

परिवार ने अखिलेश यादव से इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने और प्रशासन पर दबाव बनाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की मांग की। इस दौरान सपा कार्यालय में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी परिवार को भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज को बुलंद किया जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी।

आपको बता दें बीते नौ मई 2025 को अयोध्या के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में डेयरी संचालक राघवेंद्र यादव की हत्या का मामला अभी अनसुलझा है। यह घटना रात्रि लगभग 11.30 बजे घटी थी। मिली जानकारी के अनुसार राघवेंद्र जब अपने भाई अरविंद के साथ अलग-अलग बाइक पर घर लौट रहे थे। तभी कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर राघवेंद्र को गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने राघवेंद्र को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच टीम रंजिश, जमीन विवाद, आशनाई और व्यवसाय की प्रतिस्पर्धा समेत कई दिशाओं में काम कर रही है। लेकिन अभी नतीजा शून्य है।

Also Read: 10 लाख रुपये रिश्वत लेते IAS अधिकारी गिरफ्तार, सरकारी घर से बरामद हुए 47 लाख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.