मेडिकल स्टोर के पीछे चल रहा था अवैध डिलीवरी सेंटर का खेल, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Sandesh Wahak Digital Desk: जिले के लहरपुर क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मेडिकल स्टोर की आड़ में बिना किसी अनुमति और प्रशिक्षण के डिलीवरी कराई जा रही थी। इस अवैध डिलीवरी सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया।

यह मामला परसेंडी CHC क्षेत्र के मेहंदीपुरवा गांव स्थित अलफिशा मेडिकल स्टोर और नेशनल पाली क्लीनिक से जुड़ा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक अप्रशिक्षित महिला (दाई) डिलीवरी करवा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि मेडिकल स्टोर के संचालक ने खुद इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया और किसी तरह यह वायरल हो गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी नोडल अधिकारी डॉ. इमरान खान ने इस मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी किया था, लेकिन फिर भी गैरकानूनी ढंग से डिलीवरी का काम जारी रहा। लोगों का सवाल है कि पहले से जानकारी होने के बावजूद प्रशासन ने कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की? विशेषज्ञों का मानना है कि बिना प्रशिक्षित स्टाफ के डिलीवरी कराना माँ और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Also Read: 10 लाख रुपये रिश्वत लेते IAS अधिकारी गिरफ्तार, सरकारी घर से बरामद हुए 47 लाख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.