Gonda News: सांड के हमले में महिला की दर्दनाक मौत, नजारा देख सहम गए लोग

Sandesh Wahak Digital Desk: शनिवार की शाम गोंडा शहर में एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला इंश्योरेंस एडवाइजर की सड़क पर लड़ते सांडों की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतका की पहचान स्वाति सिंह (27) के रूप में हुई है, जो इंडियन बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के तौर पर कार्यरत थीं।

घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव चौकी के पास की है। बताया गया कि स्वाति किसी कार्यवश एक निजी बैंक गई थीं और शाम करीब 6 बजे वह वहां से पैदल वापस लौट रही थीं। उसी दौरान सड़क पर दो सांड आपस में भिड़े हुए थे। जैसे ही स्वाति उनके पास से गुज़रने लगीं, उनमें से एक सांड अचानक उनकी ओर दौड़ पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड ने पहले स्वाति को सींग मारकर हवा में उछाल दिया और फिर उसके गिरते ही दोनों पैर उसके सीने पर रख दिए। यह मंजर इतना खौफनाक था कि मौके पर मौजूद लोगों की चीखें निकल गईं। कुछ ही पल में स्वाति ने दम तोड़ दिया। लोगों ने किसी तरह सांड को भगाया और घायल स्वाति को तत्काल गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार में पसरा मातम, प्रशासन पर उठे सवाल

स्वाति की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके पति दिलीप सिंह जो पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर हैं, और पांच साल की बेटी अक्षरा बदहवासी में हैं। मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली स्वाति शादी के बाद गोंडा में ही अपने पति के साथ रह रही थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों और परिजनों के बीच गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है।

राजनीति भी गर्माई, पूर्व विधायक ने मांगा 50 लाख मुआवजा

घटना के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि गोशालाओं के नाम पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन आवारा पशु सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे हैं। उन्होंने मृतका के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, गोशालाओं में हो रहे घोटालों की सीबीआई जांच, और सड़कों पर छुट्टा पशुओं को शीघ्र हटाने की ठोस योजना बनाने की मांग की।

3 दिन पहले भी हो चुकी है ऐसी ही घटना

यह पहली बार नहीं है जब गोंडा में सांड के हमले से किसी की जान गई हो। तीन दिन पहले, परसपुर के पुरैना पूरे पांडेय पुरवा में एक सांड ने बाइक सवार युवक माहे आलम (20 वर्ष) को सींग में फंसाकर उछाल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

Also Read: लखनऊ का कुख्यात गैंगस्टर रुस्तम उर्फ सोहराब फरार, तलाश में जुटी UP STF

Get real time updates directly on you device, subscribe now.