ICC ने जारी किया 2025 ODI वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में भिड़ेंगी 8 टीमें

Sandesh Wahak Digital Desk: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को महिला वनडे विश्व कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, और सभी मुकाबले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इसका अर्थ है कि ग्रुप स्टेज में हर टीम दूसरी सभी टीमों से कम से कम एक बार ज़रूर भिड़ेगी।

कैसा होगा टूर्नामेंट फॉर्मेट?

राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 28 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, जिसके बाद फाइनल खेला जाएगा। यह फॉर्मेट पहले 2017 महिला विश्व कप में भी सफलतापूर्वक लागू किया गया था।

भारत करेगा मेज़बानी

इस बार महिला वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत कर रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में किया जाएगा, हालांकि मैचों की तारीख और स्थान की विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

यह 2013 के बाद पहली बार होगा जब भारत महिला वनडे विश्व कप की मेज़बानी करेगा।

क्वालिफाई करने वाली टीमें

ICC के अनुसार, 8 में से 5 टीमों ने डायरेक्ट एंट्री पा ली है—भारत (मेजबान), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड। शेष तीन स्थानों के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिए टीमें चयनित की जाएंगी।

Also Read: VIDEO: मैदान पर ही बीयर पी गए एडेन मार्करम, क्या मिलेगी सजा? जानें ICC के नियम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.